Isha Koppikar becomes President of BJP Women Transport Wing. Before Lok Sabha Election 2019, Amit Shah did Sampark For Samarthan and met many celebrities to Join BJP. It is said that Bollywood Actress will get big responsibilities of the Party.
बॉलिवुड की कल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर बीजेपी में शामिल हो चुकी है और इसी के साथ वो बीजेपी की वुमेंस ट्रांसपोर्ट विंग की अध्यक्ष बनीं है । बता दें कि अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले संपर्क फॉर समर्थन के बलबूते कई लोगों को बीजेपी से जोड़ने की कोशिश की थी । माना जा रहा है कि ईशा कोप्पिकर को बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी ।
#Ishakoppikar #BJP #Womentransportwing